हरिद्वार। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की परीक्षा 2 से 25 मार्च तक जनपद के नगरीय क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएंगी। परीक्षा आयोजन हेतु पीबीम्यूई काॅलेज मायापुर हरिद्वार, डा.हरिराम आर्य इण्टर कालेज मायापुर हरिद्वार,आनन्दमयी सेवा सदन म्यु.मइं.का. श.शा.म.इ.का. सतीकुण्ड कनखल हरिद्वार, एस.एम.एस.डी.इं.का. कनखल हरिद्वार, ज्वालापुर इन्टर काॅलेज ज्वालापुर हरिद्वार, रा.क.इ.का. ज्वालापुर हरिद्वार, सरस्वती विद्या मन्दिर इ.का.मायापुर, हरिद्वार को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार नगर मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह नेगी ने शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की सीमा के अंतर्गत धारा 144 लागू किये जाने के आदेश दिये हैं।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment