हरिद्वार। भारत में फांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन का आज पतंजलि आगमन हुआ। पतंजलि पहुँचने पर संस्था के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने फांसिसी राजदूत को शाॅल भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर Úांसिसी राजदूत ने कहा कि मेरा पतंजलि तथा तीर्थ नगरी हरिद्वार के लिए विशेष आकर्षण है। उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय संस्कृति तथा हिन्दू परम्परा के प्रति बहुत लगाव है। मैं काशी भी गया था तथा अब हरिद्वार व पतंजलि भ्रमण के लिए आया हूँ क्योंकि पतंजलि ही एकमात्र ऐसी संस्था है जिसने प्राचीन ऋषि-महर्षियों के ज्ञान को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़कर विश्व के कोने-कोने तक पहुँचाने का काम किया है। कहा कि स्वामी के मार्गदर्शन में संन्यासियों की एक श्रृंखला तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि Úांस में हाल ही में व्यापक स्तर पर एक अंतरराष्ट्रीय बुक फेयर संचालित होने जा रहा है जिसके लिए मैं विशेष रूप से आचार्य जी को आमंत्रित करने आया हूँ। उन्होंने योग-आयुर्वेद के संदर्भ में Úंास सरकार के साथ एक एम.ओ.यू. करने की इच्छा भी प्रकट की। फांसिसी राजदूत ने पतंजलि अनुसंधान संस्थान, वैदिक गुरुकुलम् तथा पतंजलि योगपीठ का भ्रमण कर संस्था द्वारा संचालित समाजसेवी कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने हर्बल गार्डन में एक पौध भी रोपित किया। इस अवसर पर रोमेन ओटल, अनिल मिश्रा तथा रूड़की की एस.डी.एम. श्रीमती नमामी बंसल भी उपस्थित रहीं।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment