हरिद्वार। हरिद्वार में शिक्षा के सुधार को 47 सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत हो गई है। बहादराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने इसकी शुरुआत की।सोमवार को ब्लॉक सभागार बहादराबाद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की 30 महिलाओं को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सिलाई मशीन भी वितरित की गई। इस दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन पानीपत की ओर से शैक्षिक गुणांक में गुणवत्ता सुधार के लिए जनपद के 47 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन भी किया गया। मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएसआर और प्रशासन कटिबद्ध है। वह महिलाओं को घर में रहकर ही रोजगार उपलब्ध कराने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। महिलाओं को सिलाई मशीन के साथ ही स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं को गांव में पहुचाया जा रहा है। उन्हें सक्षम बनाने पर जोर दिया जा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन पानीपत का बड़ा सहयोग है। उन्होंने सरकारी स्कूलों के लिए स्मार्ट क्लास रूम बनाने पर कॉर्पोरेशन का आभार जताया हैं। उन्होंने बताया कि जिले के 47 माध्यमिक स्कूलों को स्मार्ट क्लास मिलने से छात्रों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। वही संख्या में भी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि (टिंककरिंग लैब) के लिए जनपद के दो स्कूलों में छात्र संख्या एंव शैक्षिक गुणवत्ता के आधार पर चयन प्रक्रिया चल रही है। वहां कंप्यूटर आधारित शिक्षा, रोबोट विज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान आदि की सहूलियत होगी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन पानीपत के सीनियर मैनेजर राकेश रोशन ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को निजी स्कूलों से अच्छे उपकरण उपलब्ध कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। छात्रों को टेक्नोलॉजी की जानकारी बढ़े उसके लिए स्कूलों में लैब बनाई जाएगी। उसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वार्ता चल रही है। इस अवसर पर असिस्टेंट मैनेजर फनिद्र नायक, डॉ.संतोष कुमार चमौला, खंड विकास अधिकारी एसएस धमन्दा, ग्राम विकास अधिकारी विनोद मिश्रा आदि मौजूद थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment