हरिद्वार। स्थानीय एसएमजेएन पीजी कॉलेज में भव्य शौर्य दीवार का शिलान्यास कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा, मुख्य अनुशासन अधिकारी डा.सरस्वती पाठक, मुख्य छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.संजय माहेश्वरी, डा.जेसी आर्य, अश्वनी जगता, प्रिंस चैधरी, डा.विजय शर्मा, डा.शिव कुमार चैहान, डा.मनोज कुमार सोही एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इस अवसर पर डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि शौर्य दीवार का निर्माण कॉलेज प्रबंध समिति के सौजन्य से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश पर सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीदों को हमारी ओर से यह श्रद्धांजलि होगी तथा युवा पीढ़ी उनके बलिदानों से प्रेरणा लेगी। डा.बत्रा ने युवाओं से देश की सेनाओं में भर्ती होने का आवाहन किया एवं देशभक्ति एवं राष्ट्रीयता का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर डा.सरस्वती पाठक ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा महिलाओं को भी सेना में कमीशन देकर महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम बढ़ाया है। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक सैन्य भर्ती में प्रतिभाग करे।ं डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया कि उनके सौजन्य से भव्य शौर्य दीवार कॉलेज में शीघ्र ही स्थापित हो जाएगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment