हरिद्वार । उपनगरी कनखल में स्थित श्री निर्मल संत पुरा आश्रम में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग 500 स्कूली बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल परिसर केे चिकित्सकों के दल ने छात्र-छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन निर्मल संत पुरा के अध्यक्ष महन्त जगजीत सिंह शास्त्री महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर महन्त जगजीत सिंह महाराज ने कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है मनुष्य स्वस्थ रहेगा तो पूरा समाज और देश स्वस्थ रहेगा प्रधानमंत्री ने इसीलिए फिट इंडिया अभियान चलाकर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा की है। उन्होंने ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सभी चिकित्सकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज देश के लिए सबसे बड़ा उपहार है। एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं के नाक, कान, गले, आंखों तथा अन्य जांचें की गई। उनके रक्तचाप मधुमेह उदर संबंधी लोगों का भी निदान करने के अलावा बच्चों में खून की कमी की जांच की गई। आयुर्वेद कॉलेज के डॉक्टर शोभित कुमार, डॉ अरुण कुमार ,डॉक्टर हेम प्रकाश,डॉक्टर सुषमा गोसाई ,डॉ अर्चना ,डॉक्टर दीपिका, डॉक्टर सुजाता, डॉ प्रियंका ,डॉक्टर स्वाति की टीम ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment