हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान आमजन को किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मी तत्पर नजर आ रहे है,इसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह सड़क किनारे दर्द से कराह रही गर्भवती को देख खुद गाड़ी से नीचे उतर गए और महिला को गाड़ी में बैठाकर जिला महिला अस्पताल भिजवाया। बताया जाता है कि मंगलवार को हरबीर सिंह अपनी गाड़ी से बिल्वकेश्वर की तरफ से आ रहे थे,तभी ललतारौ पुल के पास जैसी ही पहुंचे तो सड़क किनारे दर्द से कराह रही एक गर्भवती महिला को देख उन्होंने गाड़ी को रुकवा दिया। खुद नीचे उतरकर अपने सहयोगियों के माध्यम से महिला को जिला महिला अस्पताल भिजवाया। जहां महिला को भर्ती किया गया। महिला मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली है। परिवार बहादराबाद में रहता है। मंगलवार सुबह किसी तरह पति के साथ ललताराव पुल तक पहुंची थी और वाहन का इंतजार कर रहे थे। वहीं बीते सोमवार को जटवाड़ा पुल पर एक परिवार अपने बीमार बच्चे को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। बच्चे के परिवार को रोता देख वहां से गुजर रहे अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने तुरंत कार को रुकवाकर कनखल स्थित अस्पताल भिजवाया। मूल रूप से बरेली व अब सीतापुर में रह रहे इस परिवार के बच्चे को ज्यादा तकलीफ थी। बता दें कि हरबीर सिंह लॉकडाउन लागू होने वाले दिन से ही जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। खाने के पैकेट और कच्चे राशन के पैकेट तैयार कराकर निराश्रितों तक पहुंचा रहे हैं।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment