हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को भुखा नही दिया जायेगा। जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों से अपील की गई है कि सभी राशनकार्ड घारक अपना राशन सम्बधित राशन दुकानदार से प्राप्त कर ले, साथ ही जिनके पाास राशनकार्ड नही है,उनकों भी राशन उपलब्ध कराया जायेगा। इस सम्बन्ध में आपूर्ति के लिए नोडल अधिकारी बनाये गये अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र ने कहा है कि किसी को भी भुखा रहने की आवश्यकता नही है। शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा लगातार जरूरतमंदों तक पहुचने का प्रयास जारी है। उन्होने कहा है कि जिनकों राशन कार्ड नही है,वे उपजिलाधिकारी अथवा लेखपाल से सम्पर्क करे या फिर कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराये। इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी ने कहा है कि खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था के बारे में पुनः अवगत कराना है कि जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड है, वह अपने राशन डीलर से अपना राशन प्राप्त करें। जिन लोगों के पास राशन कार्ड उपलबधीं नहीं है और रोजगार विहीन हो गए हैं, आपदा की स्थिति में उन्हें एसडीएम तथा लेखपालों द्वारा क्षेत्रवार राशन वितरण किया जा रहा है। यदि किसी व्यक्ति को राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की ससमस्या आ रही हैे,वह जिला प्रशासन द्वारां दिए गए नम्बरो पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। दूसरी ओर मंगलवार को भी सभी क्षेंत्रो में राशन डीलरों द्वारा राशन का वितरण जारी रहा। कुछ स्थानों से आयी शिकायतों को जानने पर मोैके पर पहुची पूर्ति निरीक्षक श्रीमती पूनम सैनी स्थिति को संतोषजनक पाया। पूर्ति निरीक्षक ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि सभी को राशन दिया जायेगा,लेकिन प्रशासन द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन जरूर करे। उन्होने कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंश का पालन कराने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उनका कहना है कि उपभोक्ताओं को भी थोड़ा सहयोग करना होगा। मंगलवार को पूर्ति निरीक्षक ने कनखल और ज्वालापुर क्षेत्र में 6 से अधिक राशन दुकानों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देते हुए सभी उपभोक्ताओं को शासन द्वारा निर्धारित राशन देने के निर्देश भी दिए।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment