हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान हरिद्वार पुलिस सामाजिक दायित्व को बखूबी निभा रही है। इस दौरान विभिन्न थाना पुलिस द्वारा न केवल यात्रियों के साथ साथ स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने में मददगार बन रही है,बल्कि भूखें लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी कर रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा लाॅक डाउन करने के बाद आम जन को किसी भी प्रकार की समस्याओं का समाधान कराने के साथ ही पुलिस लोगों को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान कराने का कार्य कर रही है। लाॅकडाउन के दौरान एक ओर पुलिस जहां बेवजह बाहर घूमने वालों पर सख्ती बरतने में लगी है। दूसरी ओर, सामाजिक दायित्व के तहत मानवीय संवेदना दिखाते हुए जरूरतमंद भूखा न सोए, उनके लिए पुलिस की टीम भोजन की व्यवस्था कर रही है। लॉकडाउन का पालन कराते-कराते हरिद्वार पुलिस जरूरतमंदों को नहीं भूली। शुक्रवार को हरिद्वार के सभी थाना-चैकियों की पुलिस ने जरूरतमंद और असहायों को भोजन के पैकेट बांटे। वहीं, हरकी पैड़ी चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने जानवरों को चारा खिलाया। सलेमपुर में गैस प्लांट चैकी प्रभारी सत्येंद्र नेगी, जगमोहन रमोला, विवेक चंद, एसओ विकास भारद्वाज, दीपक कठैत, गोविंद कुमार के अलावा कई अन्य पुलिस अधिकारी खाना बांटने में लगे रहे।एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने यह कार्य लॉकडाउन समाप्त होने तक चलेगा। बताया पुलिस सदैव जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रही है। शहर के जरूरतमंदों, बुजुर्गों, राहगीरों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था कर रही है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment