हरिद्वार। मंगलवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा कई स्थानों पर झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कारवाई करते हुए 14 से अधिक झोलाछाप डाॅक्टरों के दुकानों में तालाबंदी कर दी। ड्रग्स इंस्पेक्टर का अभियान जारी रहेगा। ज्ञात रहे कि कोविड़19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाॅकडाउन तथा शासन प्रशासन द्वारा आम लोगों को लगातार जागरूक करने तथा वायरल से सम्बन्धित किसी भी लक्षण के सामने आने पर राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करने की अपील की जा रही है। ऐसे में झोला छाप डाॅक्टरों के खिलाफ प्रशासन की कारवाई की जा रही है।
लाॅकडाउन के उल्लघंन के आरोप में 54वाहन सीज,4गिरफ्तार
हरिद्वार। लाॅकडाउन का उल्लघंन करने के आरोप में पुलिस की कारवाई मंगलवार को जारी रही। पुलिस ने उल्लघंन के आरोप में 54वाहन सीज करने के अलावा 4लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार लॉक डाउन के उल्लघंन के आरोप में अलग अलग स्थानों पर पुलिस द्वारा 54 वाहन सीज, 15 न्यायालय के चालान, धारा 188 आईपीसी में 03 व अन्य में 01 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment