हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान सामानों की अधिक रेट लेने सहित उल्लंघन करने के मामले में नगर पुलिस ने भी कारवाई तेज कर दी है। पांचवे दिन ओवररेटिंग की शिकायत पर रानीपुर पुलिस ने एक दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। जबकि तीन दुकानदारों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर 41 को नोटिस दिया है। उधर, नगर कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र की शांतिभंग करने के आरोप में छह युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बिना वजह घर से बाहर निकले 20 युवकों के वाहन सीज किए हैं। गुरुवार को जहां शहरभर की पुलिस ने एक भी गिरफ्तार नहीं की, लेकिन शुक्रवार को लोगों ने नियम तोड़ने शुरू कर दिए। रानीपुर पुलिस को गोविंदपुर, दादूपुर, सलेमपुर में ओवररेटिंग की शिकायत मिली। सूचना थी कि एक व्यापारी अधिक रेट पर आटा बेच रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो लॉकडाउन के दौरान मिली छूट का समय समाप्त हो चुका था, लेकिन दुकान खुली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार मोहल्ल इरशाद पुत्र अख्तर अली के यहां छापा मारा। पुलिस ने इरशाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं रानीपुर पुलिस ने विष्णुलोक कॉलोनी में एक पान का खोला खुला हुआ पाया। उधर, कनखल पुलिस ने दुकान खोलने पर द्वारिका प्रसाद निवासी फरीदपुर बरेली और सुरेंद्र पुत्र परमानंद निवासी शिवपुरी कनखल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। नगर कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र की शांतिभंग पर रोहित पुत्र महेंद्र सिहं सैनी निवासी कोरादेवी कॉलोनी खड़खड़ी, पिंटू पुत्र संतन सिंह निवासी नई बस्ती खड़खड़ी, शुभम पुत्र मुकेश निवासी इंदिरा विकास कॉलोनी, खड़खड़ी सुनील शर्मा पुत्र महेश शर्मा निवासी मुखिया गली भूपतवाला, विवेक शर्मा पुत्र मोहन लाल निवासी भीमगोड़ा गोसाईं गली को गिरफ्तार कर लिया। ज्वालापुर, रानीपुर, कनखल, सिडकुल पुलिस ने करीब 20 वाहनों को सीज किया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment