हरिद्वार। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लाॅकडाउन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कारवाई तेज हो गई है। सोमवार को पुलिस ने लॉक डाउन के आरोप में 27 वाहन सीज करने के अलावा 29 न्यायालय के चालान, धारा 151 में एक तथा अन्य 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा बाल्मिकी चैक से फूल सिंह पुत्र हरिदास नि0 ब्रहमपुरी गुजराती बस्ती ,अशरफ उर्फ सोनू पुत्र अकरम नि0 मौ0हज्जावान ज्वालापुर ऋषिकुल तिराहा सेपूरण सिंह पुत्र मंगल सैन नि0 म0न0 103 विकास काॅलोनी गली न0 ऋषिकुल तिराहा से लाल सिंह पुत्र तिलकराम नि0 जगजीतपुर शांतिपुरम कनखल के अलावा कनखल पुलिस द्वारा जोगेन्द्र पुत्र जगन्नाथ निवासी कृष्णानगर कनखल के अलावा बहादराबाद पुलिस द्वारा सतीश कुमार पुत्र प्रीतम ंिसह नि0 रोहालकी रोड तथा आसिफ पुत्र इन्दाद नि0 दादूपुर गोविन्दपुर के अलावा विपिन पुत्र नरेन्द्र चैरसिया आदि के खिलाफ कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बन्ध में लोक सेवक द्वारा निर्गत आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। इसके अलावा रूड़की पुलिस ने 4,झबरेड़ा एवं भगवानपुर पुलिस ने एक एक को गिरफ्तार किया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment