हरिद्वार। एक ओर पुलिस का मानवीय संवेदना सामने आ रहा है,तो दूसरी ओर पुलिसकर्मियों की असंवेदनशीलता भी दिखाई दे रही है। इस की बानगी शनिवार को उस समय देखने को मिली जब ब्रेड से लदे वाहन का चालान पुलिस ने काट दिया। चालान काटने पर सीओ सिटी ने यातायात पुलिसकर्मी को फटकार लगाई और वाहन की सीज आरसी वापस कराई। उधर एसएसपी ने आवश्यक वस्तुओं से लदी गाड़ी के आवागमन को नही रोकने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है। शनिवार की सुबह चंडीघाट चैक पर ब्रेड से लदे एक वाहन का इस बात का चालान काट दिया गया कि उसके पास अनुमति नहीं थी, जबकि चालक ने पुलिस को बताया कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई पर कोई रोक नहीं है। दरअसल कनखल की कृष्णानगर कालोनी निवासी ब्रेड के थोक विक्रेता पवन कुमार का चालक राजकुमार शर्मा निवासी नाथ नगर ज्वालापुर ब्रेड से लदा वाहन लेकर उत्तरी हरिद्वार की तरफ जा रहा था। चंडीघाट चैक पर पहुंचते ही यातायात पुलिस के एएसआई भूपेंद्र कुमार ने वाहन रोककर अनुमति मांगी, जब चालक ने इनकार किया तो पुलिसकर्मी ने चालान काटकर आरसी सीज कर दी। जब इसकी शिकायत सीओ सिटी अभय सिंह को की गई तो सीओ सिटी ने पुलिसकर्मी को फटकार लगाई और आरसी को तत्काल वापस कराया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment