हरिद्वार। कोविड-19 कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए तीन सप्ताह के लाॅकडाउन में गरीबों व कमजोर आय वर्ग के लोगों को खाने पीने की दिक्कत ना हो। इसके लिए कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए निरंतर खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा अखाड़े से भी गरीबों को आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले आदि की मद्द दी जा रही है। मंगलवार को भी अखाड़े के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने अखाड़े में सैकड़ों गरीबों को राशन दिया। महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि अखाड़े का प्रयास है कि इस संकट काल में कोई भी गरीब भूखा ना रहे। अखाड़े की ओर से प्रशासन के माध्यम से सड़कों पर गुजर बसर करने वाले भिखारियों व अन्य जरूरतमंदों को रोजाना खाना खिलाया जा रहा है। इसके अलावा कच्चा राशन भी गरीबों को दिया जा रहा है। महंत अमनदीप सिंह महाराज ने बताया कि अखाड़े की एक्कड़ कलां शाखा की ओर से भी प्रतिदिन भोजना के पांच सौ पैकेट अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के माध्यम जरूरतमंदों को दिए जा रहे हैं। संकट काल में गरीबों, जरूरतमंदों की मदद के लिए अखाड़ा पूरी तरह तत्पर है। इस अवसर पर महंत सतनाम सिंह, महंत खेमसिंह, संत जसकरण सिंह, संत सुखमन सिंह, महंत निर्मल सिंह, संत तलविन्दर सिंह, संत रोहित सिंह, संत विष्णु सिंह आदि संत मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment