हरिद्वार। लाॅकडाउन में गरीबों को खाना उपलब्ध कराने के लिए तमाम संस्थाएं आगे आ रही हैं। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की और से प्रतिदिन ढाई हजार लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। संस्था की ओर से नगर क्षेत्र के ज्वालापुर रेलवे स्टेशन, रेलवे फाटक, भगत सिंह चैक, रानीपुर मोड़, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, चण्डी चैक, रामनगर, शिवालिक नगर के अलावा सराय, जगजीतपुर, रावली महदूद आदि ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर लोगों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्था के स्वयंसेवी सड़कों पर घूम घूम कर गरीबों को खाना पहुंचा रहे हैं। गरीबों को खाना पहुंचाने की इस मुहिम में दर्जनों युवा लगे हुए हैं। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के गढ़वाल मण्डल प्रभारी सुनील अरोड़ा ने बताया कि लाॅकडाउन की पूरी अवधि में गरीबों को मदद पहुंचाने के लिए संस्था की मुहिम जारी रहेगी। शहर में किसी भी मजदूर, गरीब को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। सुनील अरोड़ा ने बताया कि माता वैष्णों देवी स्कूल व मंदिर की ओर से प्रतिदिन खाने के 101 पैकेट संस्था को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष अमर कुमार कुमार तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि संकट के इस समय सभी को मानवता का परिचय देते हुए मदद के लिए आगे आना चाहिए। खाना वितरित करने वालों में मोहन पाहवा, लक्की पाहवा, तीसू, रवि धींगड़ा, प्रदीप कालरा, देवेंद्र चावला, किशोर अरोड़ा, विमलेश आहूजा, करण मल्होत्रा, संदीप कपूर, सुरेश कोचर, प्रवीण अरोड़ा, विक्की तनेजा, ऋषि गाबा, अशोक झाम, राकेश मल्होत्रा, प्रमोद पांधी, नागेश, सुनील मदान, हैप्पी, नीरज कथूरिया आदि सहयोग कर रहे हैं।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment