हरिद्वार। समाजसेवी गौरव रसिक ने प्रैस को जारी एक बयान में कहा कि एक तरफ कोरोना वायरस से लोग सहमे हुए हैं। वहीं जगगजीतपुर में नालियों की सफाई भी नहीं हो पा रही है। जगजीतपुर के वार्ड नंबर 55 की सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है। लंबे समय से नालियों की साफ सफाई नहीं होने से गंदगी पसरी पड़ी है। लोग कई बार क्षेत्रीय पार्षद से भी साफ सफाई के लिए गुहार लगा चुके हैं। लेकिन पार्षद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। करोना वायरस के चलते सभी नालियों की साफ-सफाई के साथ ही दवाई का छिड़काव होना चाहिए। नालियों की सफाई नहीं होने व कीटनाशक का छिड़काव नहीं होने से जगजीतपुर में बीमारियों का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि गलियों के अंदर भी साफ सफाई की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। प्रशासन कोरोना वायरस के प्रति लगातार जागरूक रहा है। लेकिन सफाई व्यवस्था रामभरोसे बनी हुई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन को जगजीतपुर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। दूसरी और सीतापुर के वार्ड 69 में स्थानीय लोगों ने नगर निगम के सहयोग से मधुविहार, दुर्गाविहार, रामाविहार, गणेश कालोनी आदि क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया और दवाईयों का छिड़काव किया। पार्षद विनीत चैहान व तेजपाल सिंह ने बताया कि कोरोना को मात देने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। अपने आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाएं और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें। कोरोना वायरस को लेकर जनजागरूकता फैलाने की भी आवश्यकता है। इस दौरान मनोहर लाल मेहता, किशनचंद, राधिका, राजेश गुप्ता, नेहा रानी, सिमरन, जुगनु सागर आदि ने भी सफाई अभियान में योगदान किया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment