हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष एम् हाईकोर्ट के वकील ललित मिगलानी ने लोगो से अपील की इन विकट परिस्थियों में हमें काफी सावधानी के साथ अपने और अपनों को बचाना है, यही हमारी प्राथमिकता है। हमारी एक छोटी सी गलती निश्चित रूप से व्यापक रूप ले सकती है। इसलिए हमें हर प्रकार से निमयो का पालन कर प्रशासन का सहयोग करना चाहिये ताकि उनको भी इस लड़ाई में सहयोग मिल सके। मिगलानी ने बतया इस वक्त हमें अफवाहों से बचना चाहिये अगर किसी के द्वारा सोशल ग्रुप संचालित किया जा रहा है तो वो सुनिश्ति कर ले की उसके ग्रुप में कोई भी पोस्ट, खबर, फोटो, वीडियो आदि सत्यता की जाँच के बाद ही डाली जा रही है। अगर ऐसा नहीं करते तो एडमिन एवं ग्रुप के मेम्बर कानूनी तोर पर अपराधी होंगे। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सकता है। भारतीय जागरूकता समिति की सदस्य शिवानी गोड ने कहा की हमें तय समय के भीतर ही सावधानी पूर्वक बाहर निकलना चाहिये और अपना कार्य कर तुरंत घर वापस आकर अपने आपको सेनेटाइज कर लेना चाहिये। अनावश्यक रूप से बाहर निकल कर और भीड़ बड़ा कर हम प्रसाशन के प्रयासों को विफल नहीं करना चाहिये। अंजलि महेश्वरी,आशु चैधरी ने कहा की हमें केंद्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिये।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment