हरिद्वार। गंगा सप्तमी के अवसर पर बीइंग भगीरथ फाउण्डेशन के स्वयंसेवियों ने गोविन्द घाट पर गंगा पूजन कर भारत सहित पूरी दुनिया पर छाए कोरोना संकट को दूर करने की प्रार्थना की। फाउण्डेशन के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि देश विदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था की प्रतीक मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन के दौरान गंगा जल बिना किसी प्रयास के ही स्वच्छ व निर्मल हो गया है। इससे पता चलता है कि मानवीय गलतियों के चलते ही गंगा में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा था। लाॅकडाउन में मानवीय गतिविधियां बंद होने व उद्योगों से निकलने वाले अपशिष्ट आदि गंगा में नहीं जाने से गंगा काफी हद तक प्रदूषण से मुक्त हो गयी है। इससे यह भी साफ हुआ है कि यदि गंगा अविरल बहती रहे तो वह स्वयं को खुद ही साफ कर सकती है। स्वयंसेवियों ने गंगा सप्तमी पर मां गंगा से कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की प्रार्थन की। कहा कि गंगा की स्वच्छता, निर्मलता, अवरिलता बनाए रखने में सभी को सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी शिवम अरोड़ा, हन्नी सैनी, मोहित विश्नोई, विपिन सैनी, राहुल गुप्ता, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा, हितेश चैहान, ओमशरण गुप्ता, कुणाल धवन, विक्की चैहान, रजनीश चैहान, अतुल चैहान, विनोद कुमार, विनीत चैहान, शिवम चैहान, आशु चैहान, कृष्ण चैहान, संतोष साहू आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment