हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्ण एस.राज तथा सिडकुल जीएम के साथ कोविड19 के लिए बनाये गये 100बैड के अस्थायी आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। बीएचईएल हरिद्वार इकाई ने भेल सैक्टर चार स्थित सामुदायिक भवन को कोरोनो संक्रमित मरीजों के लिए अस्थाई आइसोलेशन वार्ड के रूप् में उपयोग करने के लिए जिलाधिकारी को समर्पित किया। शनिवार को 100बैड के अस्थायी आइसोलेशन अस्पताल का का जिलाधिकारी ने निरीक्षण भी किया। उक्त सामुदायिक भवन में आईसोलेशन वार्ड बनाये जाने के लिए आईटीसी लिमिटेड कम्पनी द्वारा मरीजों के लिए बेड, बिस्तर, पर्दे आदि प्रदान किये गये। निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदईकृष्ण एस.राज तथा सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक जीएस रावत भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन कोविड19 के लिए विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से अभी तक कुल 100 बैड की अस्थाई सुविधा तैयार कर चुका है। इन वार्डो का प्रयोग स्वास्थ्य विभाग के कोविड अस्पतालों के पूर्ण होने तथा अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर किया जायेगा। जिलाधिकारी ने भेल के ईडी संजय गुलाटी, जीएम एचआर एसके बवेजा, प्लांट हेड कौशिक मुखर्जी से मुलकाता कर उनका आभार व्यक्त आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सामुदायिक केंद्र कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment