हरिद्वार। कोरोना जैसी अंतरराष्ट्रीय महामारी के बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के संयुक्त निर्देशन में लॉकडाउन का पालन आम जनता द्वारा किया जा रहा है। वहीं लॉकडाउन की अवधि में जहाँ जरूरत की आपूर्ति की जा रही है। वहीं निर्माण मजदूरों को भी छूट दी गयी है और कुंभ मेले के स्थायी कार्यो सड़क, भवन इत्यादि क्षेत्रो के कार्यो को तीव्रगति देने की आवश्यकता है। भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व केंद्र सरकार से मांग की कुंभ मेला निर्माण कार्यो को गति देने के लिए गंगा समेत सहायक नदियों में खनन चुगान की अनुमति दी जानी चाहिए। ताकि उत्तराखंड के विकास के कार्य जो पहले से चल रहे है उनको और गति प्रदान कर सके। इस अवसर पर भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा कुंभ मेले के विकास कार्यो की पूर्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा चुगान की अनुमति दिया जाना अति आवश्यक है। नदियों में रेत बजरी, पत्थर के चुगान के लिए पर्यावरण वेद सहित नदियों के संरक्षण के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं को साथ लेकर चुगान निगरानी कमेटियों का गठन किया जाना उचित होगा। ताकि कुंभ मेले से संबंधित के विकास कार्य संपन्न हो सकें और उत्तराखंड निवासियों के जिनके भवनों के निर्माण कार्य चल रहे है। वह रेत बजरी खरीदकर अपने भवनों के निर्माण निर्विघ्न रूप से कर सके।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment