हरिद्वार। कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार-रूड़की हाईवे और रुड़की बाईपास पर संचालित निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं कार्यदायी एजेंसी को निर्माण सामाग्री की आपूर्ति को लेकर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी से समन्वय स्थापित करने को भी कहा। कुंभ मेला आयोजन के मद्देनजर हरिद्वार-रुड़की हाईवे का निर्माण बहुत जरूरी है। कुंभ मेलाधिकारी भी लगातार हाईवे पर संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों को परख रहे हैं। कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की से मंगलौर तक का दौरा किया। रुड़की के पास सोनाली नदी पर बन रहे पुल की कार्यप्रगति से वे संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कार्यदायी एजेंसी को भरोसा दिलाया कि निर्माण सामाग्री की आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का निदान किया जाएगा। लेकिन निर्माण की गति और गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाए। मेलाधिकारी ने रुड़की बाईपास पर भी निर्माण कार्यों का जायजा लिया। यहां भी सभी निर्माण कार्य संतोषजनक पाए गए। इसके बाद उन्होंने लक्सर में रेलवे ओवर ब्रिज, लंढौरा अंडर पास, रानीपुर झाल के पास निर्माणाधीन पुल को देखा। निरीक्षण के दौरान अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा, हरबीर सिंह, नरेंद्र सिंह भंडारी, अधीक्षण अभियंता तकनीकी सेल हरीश पांगती, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेश शर्मा, सहायक अभियंता अनंत सैनी, मेला ओएसडी महेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment