हरिद्वार। लाॅकडाउन शुरू होने के करीब एक महीने प्रदेश सरकार के आदेश के बाद कुम्भ मेला 2021 से सम्बन्धित निर्माण कार्य शुरू हो गये। शनिवार को मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुम्भ मेला 2021 के निर्माणाधीन कार्य,लॉक डाउन के पश्चात्, विभागीय अधिकारीयों के साथ निरीक्षण किया। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कांवड़ नहर पटरी ,रानीपुर झाल पर निर्माणधीन पुल के पाइलिंग ,ड्रिलिंग का कार्य सहित,उतरप्रदेश सीमा तक सटे कार्यों का विस्तार पूर्वक निरीक्षण किया। श्री रावत ने अधिकारियों को गुणवत्ता परक काम करने के साथ शीघ्रता से काम निपटाने व् सोशल डिस्टेन्स बना कर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, ललितनारायण मिश्रा,तकनिकी सेल के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती,सहायक अभियन्ता अनंत सैनी ,सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डी के सिंह विभागीय अधिकारी सहित ओ एस डी मेला महेश शर्मा मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment