हरिद्वार। लाॅकडाउन शुरू होने के करीब एक महीने प्रदेश सरकार के आदेश के बाद कुम्भ मेला 2021 से सम्बन्धित निर्माण कार्य शुरू हो गये। शनिवार को मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुम्भ मेला 2021 के निर्माणाधीन कार्य,लॉक डाउन के पश्चात्, विभागीय अधिकारीयों के साथ निरीक्षण किया। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कांवड़ नहर पटरी ,रानीपुर झाल पर निर्माणधीन पुल के पाइलिंग ,ड्रिलिंग का कार्य सहित,उतरप्रदेश सीमा तक सटे कार्यों का विस्तार पूर्वक निरीक्षण किया। श्री रावत ने अधिकारियों को गुणवत्ता परक काम करने के साथ शीघ्रता से काम निपटाने व् सोशल डिस्टेन्स बना कर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, ललितनारायण मिश्रा,तकनिकी सेल के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती,सहायक अभियन्ता अनंत सैनी ,सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डी के सिंह विभागीय अधिकारी सहित ओ एस डी मेला महेश शर्मा मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment