हरिद्वार। कमल मिश्रा- लाॅकडाउन के दौरान कोरोना वाॅरियर्स के रूप में पंजाब पुलिस के जवान हरजीत सिंह के प्रति सम्मान दिखाने के लिए जनपद हरिद्वार पुलिस भी आगे आई है। सोमवार को एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस सहित तमाम जनपद पुलिस मैं भी हरजीत’ की कैंपेन चलाकर बड़ा सम्मान दिया। पुलिस ने अपनी नेम प्लेट में खुद का नाम हरजीत सिंह लिखा। वही पंजाब पुलिस ने हरजीत सिंह को प्रोमोट कर एएसआई से सब-इंस्पेक्टर बना दिया गया है। पंजाब के डीजीपी ने हरजीत सिंह के साथ हुए हादसे के मद्देनजर कोरोना योद्धा के प्रति सम्मान दिखाने के लिए ‘मैं भी हरजीत’ कैंपेन चलाया है। इस कैंपेन के समर्थन में सभी पुलिस अधिकारी हरजीत सिंह के नाम की नेमप्लेट पहने दिखे। इसी कैंपने में उत्तराखंड की पुलिस भी शामिल हुई। हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि जिस प्रकार हरजीत सिंह ने बहादुरी और शांति का परिचय दिया। देश में कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों के बीच हरजीत सिंह एक मिशाल बन गए हैं। उनके प्रति सम्मान दिखाने के लिए पंजाब पुलिस का एक छोटा सा प्रयास है। जिसमें हम भी शामिल हुए है। उत्तराखंड पुलिस के जवान कोरोना आपदा में अपनी जान जोमिख में डालकर बेहतर कार्य कर जनता सेवा कर रहे है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment