हरिद्वार। संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा सोमवार को भीमगुडा,काशीपुरा, लोधामंडी, ब्रह्मपुरी के कुछ परिवारों को कच्चा राशन का किट दिया गया। सोसायटी के अध्यक्ष रवीश भटीजा ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में संकल्प वेलफेयर सोसायटी ने उनकी मदद करने का जिम्मा उठाया है। सोसायटी की ओर से ब्रह्मपुरी, काशीपुरा, कड़च्छ, टिबड़ी, विष्णु घाट, खन्ना नगर, भीमगोड़ा, खड़खड़ी, भूपतवाला, कनखल, ज्वालापुर आदि शहर के तमाम इलाकों में गरीब जरूरतमंदों को आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले आदि वितरित कर मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि जहां से भी किसी जरूरतमंद द्वारा सूचना दी जाती है तो वे स्वयं तथा सोसायटी के पदाधिकारी व सदस्य मदद के लिए पहुंचते हैं। रवीश भटीजा ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से बेहद विपरित परिस्थितयां उत्पन्न हो गयी। सोमवार को सेवाकार्य में सहयोग करने वालों में कार्तिक शर्मा, वीनीत वर्मा ,आशीष राघव, सुमित उपस्थिति रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment