हरिद्वार। जनपद में सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के अंतर्गत कार्यरत तीन सौ से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं को मार्च का वेतन निदेशालय से जारी हो गया है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन भी जमा हो गया है। फरवरी में वेतन से इनकमटैक्स कटने के बाद ही जारी होगा। हरिद्वार सीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों के आयकर की जानकारी मांगी है। निदेशालय से शुक्रवार को 329 शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्च का वेतन जारी कर दिया है। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत रुड़की, बहादराबाद, नारसन, लक्सर, खानपुर, भगवानपुर के राजकीय प्राथमिक ओर जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत तीन सौ से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं को फरवरी और मार्च का वेतन नहीं मिला था। जिस कारण उन्हें लोन की ईएमआई और किराया जमा करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी।मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ.आनंद भारद्वाज ने बताया कि 329 शिक्षक शिक्षिकाओं का मार्च का बजट निदेशालय से मिल चुका है। सीईओ कार्यालय से कोषागार को पत्र भेज दिया है। शनिवार तक शिक्षकों का वेतन उनके खाते में पहुंच जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों का आयकर विवरण मांगा है। जैसे ही विवरण मिलता है, वैसे ही शिक्षकों का वेतन जारी कर दिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment