हरिद्वार। शादी का झाॅसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोपी की जमानत याचिका फास्ट टैªक कोर्ट व अपर सत्र न्यायाधीश ने खारिज कर दी है। मामला सिडकुल थाना क्षेत्र का है। युवती को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने के आरोपी की जमानत अर्जी एफटीसी कोर्ट व अपर सत्र न्यायाधीश पारुल गैरोला ने खारिज कर दी है। शासकीय अधिवक्ता आदेश चैहान ने बताया कि आरोपी अभिषेक मिश्रा पुत्र किशोर मिश्रा निवासी ऊंचा टीला जिला सीतापुर यूपी पर शादी का झांसा देकर गलत काम करने का लगाया था। पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था। सिडकुल पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, व धमकी देने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एफटीसी कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद आरोपी अभिषेक मिश्रा की जमानत अर्जी निरस्त कर दी है। वहीं,पथरी थाना क्षेत्र में गोवंश के वध के आरोपी शेर अली पुत्र बुंदू निवासी धनपुरा पथरी हरिद्वार की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी गई है। पथरी पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर गांव धनपुरा में ग्रामीण जमशेद के घर का छापा मारा था। जहां पर पुलिस को 50 कुंटल गोमांस, कुल्हाड़ी, चाकू व अन्य सामान बरामद किये थे। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी शेरअली को पकड़ लिया था। जबकि वहां से दो आरोपी जमशेद पुत्र भूरा व उसका भाई फुरकान भाग निकले थे। जिला शासकीय अधिवक्ता इंद्र पाल बेदी ने बताया कि उक्त दोनों की जमानत अर्जियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों पक्षों के अधिवक्ता को सुनने के बाद निस्तारित की गई हैं।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment