हरिद्वार। कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए सामाजिक संस्थाएं आम आदमी ,पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही न्यायिक अधिकारी भी सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी के तहत जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम के अध्यक्ष कंवर सैन ने अपने वेतन/ पेंशन से 51 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित किया है। श्री सैन ने इस अवसर पर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से जंग लड़ने में सबसे आगे हैं और पूरे विश्व के नागरिक उनसे प्रेरणा लेकर कार्य कर रहे है।ं उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर प्रधानमंत्री की नीतियों पर चलना चाहिए तभी हम कोरोना की जंग जीत सकेंगे। उन्होंने नागरिकों से अपने घर में रहकर तथा सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने की भी अपील की है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment