हरिद्वार। पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति के संरक्षक पंडित अधीर कौशिक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर हलवाईयों के साथ जुड़े कारीगरों, कैटर्स, डेकोरेटर्स, वेटर, सफाई कर्मचारियों, बैण्ड वालों आदि को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। ईमेल के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में पंडित अधीर कौशिक ने आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के चलते किए गए लाॅकडाउन में आर्थिक गतिविधियां बंद होने से विवाह समारोह व पार्टियों आदि में हलवाईयों के साथ काम करने वाले कारीगर, वेटर, डेकोरेटर्स, सफाई कर्मचारियों बैण्ड बाजे वाले, बिजली का काम करने वाले आदि लोग भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। असंगठित तौर पर काम करने वाले इन श्रमिकों के सामने आय का कोई स्थाई साधन नहीं हैं। आर्थिक तंगी से परेशान श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने के लिए सरकार को उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता देनी चाहिए। हलवाईयों व केटर्स को राहत प्रदान करते हुए अनुबंध की रकम तथा किराए की वसूली पर तत्काल रोक लगायी जाए। अनुबंध व ठेकों को आपसी सहमति के आधार पर अगले वर्ष के लिए मान्य किया जाए। पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष सोमपाल कश्यप ने कहा कि विवाह समारोह व्यवसाय से जुड़े लाखों श्रमिकों को राहत प्रदान करने के लिए उन्हें राशन व नकद आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के संबंध में सरकार को जल्द से जल्द घोषणा करनी चाहिए। समिति के अध्यक्ष धाम सिंह बिष्ट ने कहा कि हजारों की संख्या में कामगार अपने रोजगार से वंचित हो चुके हैं। मांग करने वालों में दीपक शर्मा, राजेंद्र, महेश कुमार, श्री नारायण दुबे, उमेश चंद कश्यप, अमित कुमार, मनीष कश्यप, पप्पन कश्यप आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment