हरिद्वार। कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए लागू लाॅकडाउन चार के समाप्त होने तथा सोमवार से लाॅकडाउन पांच लागू होने के बाद कमोवेश जनपद में सेवा की स्थिति पूर्ववत ही रहेगी,चूंकि राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी वर्गीकरण में हरिद्वार को फिर से आॅरेज जोन में रखा गया है,लिहाजा फिलहाल यहां भी पूर्व की भांति ही प्रातः सात से सायं सात तक बाजार खुल सकेगे,जबकि सार्वजनिक परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। एक जनपद से दूसरे जनपद में जाने के लिए ई-पास की सुविधा अपनानी होगी,जबकि कार्यालय खुलने का समय दस से सायं चार बजे तक होग।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment