हरिद्वार। जिला अस्पताल की एक नर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 35 डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा वार्ड में भर्ती 34 मरीजों के सैंपल लिए गए। इन सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही अस्पताल की ओपीडी खोलने पर विचार किया जाएगा। अस्पताल की केवल इमरजेंसी और फ्लू वार्ड ही संचालित होंगे। दूसरी ओर बुधवार को कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद अस्पताल की जनरल ओपीडी बंद होने से मरीज और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि इन सभी के सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद ही जनरल ओपीडी शुरू करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी में फिलहाल शिफ्टवाइज 3-3 डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं, फ्लू क्लीनिक में दो डॉक्टरों की ड्यूटी रहेगी। तीन अन्य डॉक्टरों की भी सेवा ली जा रही है। इधर नगर निगम की ओर से भागीरथी नगर भूपतवाला दूधाधारी चैक क्षेत्र में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए स्वजन समेत कई लोगों के सैंपल लिए। जिलाधिकारी सी रविशंकर की ओर से ग्राम धनौरी, हरिद्वार के भागीरथी नगर भूपतवाला और दूधाधारी चैक क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। सीलबंद क्षेत्र के अंदर केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। जहां जरूरी सामान लेने के लिए ही लोग आ सकेंगे। कंटेनमेंट जोन में बाहरी क्षेत्र के लोगों का प्रवेश नहीं हो सकेगा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment