हरिद्वार। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हरिद्वार में तैयार की गयी औषधि को आज जनसामन्य के लिए वितरण की औपचारिक शुरूआत कलेक्ट्रेट से की। डीएम ने आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा ऋषिकुल आयुर्वेद काॅलेज के माध्यम से तैयार की गयी संक्रमण रोधि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले काढ़े तथा गोलियों की किट सभी अधिकारियों को दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर आयुष चिकित्सकों द्वारा इसकी प्रयोग विधि की भी जानकारी सभी को दी गयी। उक्त किट में तीन आयुर्वेदिक औषधियों का शामिल किया गया है। जिला आयुर्वेद एंव यूनानी अधिकारी डा.जीएस जंगपांगी एवं डा.स्वस्तिक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक किट में एक व्यक्ति के लिए 15 दिन की खुराक है। जिसमें संशमनी वटी हर प्रकार के संक्रमण को रोकने व इम्यून सिस्टम बूस्ट करने में कारगर है। इसका मुख्य घटक गिलोय है तथा अश्वगंधा घनवटी जिससे इम्यून सिस्टम को मजबूती छाती, श्वांस रोग तथा कफ की तकलीफ में आराम मिलता है। यह कमजोरी की अवस्था में शरीर को पोषण देती है। दोनों गोलियों को एक एक सुबह शाम खानी होंगी तथा किट में शामिल क्वाथ को लगभग 400 ग्राम पानी में 15 ग्राम उबालकर एक कप शेष रह जाने चाय की तरह छान कर दिन में एक बार शहद के साथ पिया जा सकता है। जिन लोगों को शुगर की समस्या है वह बिना शहर ही सेवना कर सकते है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment