हरिद्वार। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी-शिक्षक संगठन ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। संगठन के महामंत्री ललित मोहन जोशी का कहना है कि कोरोना के दुष्प्रभाव से बड़ी संख्या में उत्तराखंड के प्रवासी लोगों का देश के विभिन्न भागों से उत्तराखंड आगमन हो रहा है। प्रवासियों के अभिलेख तैयार करने, होम, संस्थागत क्वारंटाइन व्यक्तियों की सतत निगरानी करने के लिए अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारियों की रेलवे व बस स्टेशन, धर्मशाला, होटल समेत राज्य की सीमाओं पर तैनाती की है। ज्ञापन में बताया कि प्रवासी लोगों के आगमन से राज्य में कोरोना का ग्राफ अचानक बढ़ा है। ऐसे में अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारियों में भी संक्रमण बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।संगठन ने ज्ञापन में कोविड-19 ड्यूटी में संलग्न कार्मिकों की भी कोरोना जांच पूल टेस्टिंग विधि से कराने, प्रतिदिन कार्य से पूर्व कार्मिकों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं एम्स गाइडलाइंस के अनुसार अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारियों को चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए आवश्यक औषधियों के सेवन आदि का परामर्श चिकित्सकों द्वारा कार्यस्थल पर ही देने की मांग की है। इसके अलावा कार्मिकों द्वारा प्रयुक्त कार्यस्थल एवं कार्यालयों को नियमित रूप से सेनेटाइज करने एवं पीपीई किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रीष्मकालीन अवकाश में कोविड-19 के अंतर्गत कार्य करने वाले शिक्षकों को उपार्जित अवकाश अनुमन्य किए जाने की मांग की है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment