हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चली दूसरी श्रमिक ट्रेन से पश्चिम बंगाल के 290 प्रवासियों को भेजा गया। श्रमिक स्पेशल ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन से मंगलवार शाम करीब चार बजे रवाना हुई। इस दौरान प्लेटफार्म के अलावा ट्रेन में शारीरिक दूरी मानकों का पालन कराया गया। बंगाल जाने वाले प्रवासियों को प्रशासन की ओर से लंच पैकेट भी दिए गए। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में मार्च के अन्तिम सप्ताह में लाॅकडाउन लागू हो गया,लाॅकडाउन के कारण करीब दो महीने से हरिद्वार में फंसे इन बंगाल के प्रवासियों के चेहरे पर घर जाने की खुशी दिखाई दी। लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में हरिद्वार के अलावा दूसरे जनपदां में बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल के प्रवासी फंसे हैं। श्रमिक टेªन से भेजे जाने के पहले चरण में 17 मई को 1148 प्रवासियों को लेकर पश्चिम बंगाल के लिये एक श्रमिक स्पेशल रवाना हुई थी। लेकिन कई प्रवासियों को ट्रेन में जगह न होने के यही रूकना पड़ा था,जिन्हे प्रशासन ने दूसरी ट्रेन से भिजवाने का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में मंगलवार को पश्चिम बंगाल मालदा टाउन के लिये श्रमिक ट्रेन भिजवाई गई। ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर तीन बजे की जगह करीब चार बजे रवाना हुई। रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर स्टेशन पर उधमसिंह नगर में फंसे बंगाल के 175 प्रवासी भी इस ट्रेन में सवार होंगे। इस दौरान सीडीओ विनीत तोमर, एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, जीआरपी एएसपी मनोज कत्याल, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, एसीएमओ डॉ. एचडी शाक्य, बीईओ अजय चैधरी, जीआरपी एसओ अनुज सिंह आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment