हरिद्वार। वेदमाता गायत्री ट्रस्ट गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के फर्जी लेटरहेड से किसी ने संस्था के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को स्वैप कर दिया। इसके लिए आरोपी ने संस्था के फर्जी लेटरहेड और फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया है। शांतिकुंज की ओर से नगर कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के मुताबिक शांतिकुंज की ओर से अनिल मंडल ने शिकायत कर बताया कि बीते 22 मई को उनके मोबाइल नंबर की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल बंद हो गई थी। यह नंबर श्रीवेदमाता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज की ओर से उन्हें दिया गया था। उन्होंने इसकी जानकारी मोबाइल की व्यवस्था देखने वाले उमेश यादव को दी। जिस पर सिम उपलब्ध कराने वाली कंपनी के नितिन बनर्जी से संपर्क किया गया। जांच में पता चला कि सिम को रुड़की का एक स्टोर चलाने वाले निखिल मलिक की रिक्वेस्ट पर स्वैप किया गया है। निखिल से संपर्क किया गया तो मालूम हुआ कि राकेश गोयल नाम का व्यक्ति स्टोर में शांतिकुंज का लेटर हेड, हस्ताक्षर और मोहर लगाकर लाया था। इसी आधार पर सिम स्वैप किया गया था। शांतिकुंज की ओर से कंपनी के लोगों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा है कि लेटरहेड और हस्ताक्षर पूरी तरह फर्जी हैं। नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment