हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों के श्रमिकों,प्रवासियों के आगमन प्रस्थान का सिलसिला जारी है। इसी के तहत उत्तराखंड से भी प्रवासी श्रमिको को स्पेशल ट्रेनों से बिहार और उप्र भेजने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को देहरादून से अररिया (बिहार) जाने वाली स्पेशल ट्रेन में हरिद्वार से 432 श्रमिक रवाना हुए। यात्रियों के चेहरे पर घर जाने की खुशी साफ झलक रही थी। हालांकि प्रत्येक यात्री से 630 रुपये किराया लेकर उन्हें टिकट दिया गया। हरिद्वार में बड़ी तादात में बिहार के श्रमिक रहते हैं। लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने के चलते वह पिछले काफी समय से घर जाने की जुगत में थे। लेकिन, स्पेशल ट्रेन का इंतजाम न होने के चलते वो यहीं फंसे थे। हालांकि 27 मई से बिहार और उप्र के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित किए जाने से इनकी घर वापसी की राह आसान हुई है। किशनगंज के बाद गुरुवार को दोपहर तीन बजे अररिया के लिए स्पेशल ट्रेन देहरादून से चली। इसमें हरिद्वार से 432 श्रमिक रवाना किए गए। इससे पूर्व शारीरिक दूरी के मानकों का पालन कराते हुए यात्रियों की प्लेटफार्म पर स्क्रीनिग की गई। श्रमिकों को ट्रेन में लंच पैकेट और पानी के बोतल भी प्रशासन की ओर से दिए गए। इस दौरान सीडीओ विनीत तोमर, एडीएम केके मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, एसडीएम कुश्म चैहान, एएसपी जीआरपी मनोज कत्याल, एसीएमओ डॉ. एचडी शाक्य, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. नरेश चैधरी आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment