हरिद्वार। भाजपा पार्षदों के नेतृत्व में आम लोगों ने देशी शराब के ठेकेदारों पर अवैध रूप से शराब की बिक्री करवाने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। ज्वालापुर के वार्ड 33 के पार्षद राजेंद्र कुमार, वार्ड 34 के नेपाल सिंह, वार्ड 63 के पार्षद हितेश कुमार व कडच्छ के भाजपा नेता श्याममल दबोड़िए ने कोतवाली प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि रानीपुर झाल स्थित देशी शराब ठेकेदार ज्वालापुर के बाल्मिीकि बस्ती, घास मण्डी, लालमंदिर कालोनी, पीठ बाजार, मौहल्ला कड़च्छ, तेलियान, घोसियान व हरिद्वार के टिबड़ी, शिवलोक कालोनी आदि तमाम इलाकों में अवैध रूप से शराब बिकवा रहे हैं। आरोप लगाया है कि ठेका खोलने का समय सवेरे सात बजे निर्धारित हैं। लेकिन उक्त ठेकेदार सवेरे पांच बजे ही ठेका खोल देते हैं। शराब की बिक्री कर रहे नाबालिग बच्चे खुद भी शराब की लत का शिकार हो रहे हैं। गली गली बिक रही अवैध शराब के कारण महिलाओं व आमजन को बेहद मुश्किलों का सामना कर रहा है। शिकायत देने वालों में अमित कुमार एडवोकेट, सुभाष चंद, अमरनाथ सिंह, विमल कुमार, यशपाल सिंह, दीपक कुमार, शुभम कुमार, राहुल सिंह, पप्पू कुमार, रमन कुमार, उदय सिंह, संजीव कुमार, सुधीर कुमार, विकास राठौर, शुभम पालीवाल, मोदीमल तेगवाल, नवदीप राठौर, रोहित कुमार, अंकित कुमार, प्रवीन मलिक, योगेश, राकेश कुमार, नरेश कुमार, रोहित डोलखे, अमित कुमार, वीरेंद्र सिंह, अमर सिंह, अंशिका दुबे, धर्मपाल सिंह आदि भी शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment