हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आज लालढांग क्षेत्र में कोविड 19 से बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सुरक्षा प्रदान करने तथो डेंगू को सीजन में फैलने न देने के उद्देश्य से जनपद भर में चल रहे सर्वे कार्य का भौतिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को सर्वे में शामिल करने के निर्देश दिये गये थे। डीएम ने क्षेत्र में सर्वे कर रही आशा आंगनवाड़ी कर्मियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक व्यक्ति का वोटर या आधार कार्ड अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाये। जिस भी व्यक्ति के पास दोनों ही आईडी न हो उसकी भी जानकारी लेकर अवगत कराया जाए ऐसे क्षेत्रों में कैंप लगाकर कार्ड बनाए जायेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात कर अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति सर्वे में अपनी बीमारी व लक्षणों को न छुपाये। यह जानकारी प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से संवेदनशील लोगों को चिन्हित कर उन्हें प्राथमिक सुरक्षा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। डीएम ने छात्रों से भी ऑनलाइन कक्षाओं् के समबन्ध में जानकारी ली, सभी ने ऑनलाइन कक्षा के बाधित रहने की बात कही। होंने तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों व लाउडस्पीकर से क्षेत्र में सर्वे के समबन्ध में लोगों को जागरूक बनाये। जो भी सरकारी वाहन क्षेत्रों में जा रहे हैं वह भी अपने वाहन के पीए सिस्टम से टीम को सहयोग करने तथा डेंगू से बचाव के समबन्ध में जागरूक करें। सर्वे टीम को पूरी जिम्मेदारी के साथ सर्वे करने को कहा। यदि किसी भी कर्मी कोई भ्रम हो तो वह पुनः प्रशिक्षण के लिए आवेदन देकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। सर्वे में लापरवाही न बरतें। डेंगू के समबन्ध में जानकारी भरते हुए ध्यान रखें कि घर के कूलर और गमलो की जांच कर लें कि उसमें लार्वा तो नहीं है। सभी टीम अपने साथ पर्याप्त प्रचार सामग्री रखें और हर घर तक पहुंचाये। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस एन झा, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल,इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा नरेश चैधरी, सीडीपीओ वर्षा शर्मा आदि मौजूद थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment