हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता सहित विभिन्न मांगो को लेकर कचहरी परिसर में अनशन करने वालें अधिवक्ताओं से मुलाकात करते हुए कांग्रेस नेताओं ने मांगों के प्रति समर्थन देने का ऐलान किया। धरना पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल व पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने कहा कि लाॅकडाउन के चलते समाज का प्रत्येक वर्ग आर्थिक कठिनाईयों से जूझ रहा है। न्यायालयों में काम बंद होने से अधिवक्ता वर्ग को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को नियमों का पालन कराते हुए न्यायालयों में कार्य शुरू करने की अनुमति देनी चाहिए। जिससे अधिवक्ताओं ो राहत मिल सके। मेयर अनिता शर्मा व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि लंबे लाॅकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधियों पर विपरीत असर पड़ा है। न्यायालयों में काम बंद होने से अधिवक्ताओं के साथ वादकारियों को भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अब सरकार जब सभी तरह की आर्थिक गतिविधियों को शुरू कर रही है तो न्यायालयों में भी सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन कराते हुए कामकाज शुरू करने की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अधिवक्ताओं की न्यायोचित मांगों के साथ खड़ी है। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व प्रदीप चैधरी ने कहा कि सरकार को अधिवक्ताओं व वादकारियों के हितों का भी ध्यान रखना चाहिए। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि सरकार को अधिवक्ताओं की मांगों पर सहानुभूति विचार करते हुए जिला न्यायालय में अविलम्ब कार्य सुचारू करने के लिए आदेश जारी करने चाहिए। धरना दे रहे अधिवक्ता संजीव कुमार वर्मा व सुशील कुमार ने कहा कि लाॅकडाउन के बाद अदालतों में काम बंद होने से अधिवक्ता आर्थिक कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं। सरकार को अधिवक्ताओं के हितों का ध्यान रखना चाहिए। अधिवक्ताओं को समर्थन देने पहुंचे पार्षद महावीर वशिष्ठ, पार्षद कैलाश भट्ट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment