हरिद्वार। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पहले लाॅकडाउन तथा जून मं अनलाॅकडाउन के 17 दिन बाद आखिरकार प्रदेश परिवाहन निगम की बसें सड़को पर चलते दिखाये देंगे। सरकार से हरी झण्डी मिलने के बाद बसों के संचालन को लेकर रोडवेज प्रबंधन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। बगैर मास्क और सैनिटाइजेशन के बसों में एंट्री नहीं मिलेगी। चालक और परिचालकों के लिये मास्क ,ग्लब्ज आदि लगाना अनिवार्य होगा। बसों को सैनिटाइज करने के बाद ही गंतव्यों को भेजा जाएगा। रोडवेज हरिद्वार डिपो के बस बेड़े में 54 बसें शामिल है। सामान्य दिनों में रोडवेज को रोजाना 12 लाख रुपये की आय होती थी। लेकिन, लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से बसों का संचालन बंद है। इधर बीते दिनों सरकार ने 25 जून से किराया दोगुना कर बसों के संचालन को सशर्त अनुमति दी थी। गत मंगलवार को मुख्यालय ने बसों का रूट निर्धारित होने के बाद बुधवार को निर्धारित रूटों का किराया भी तय कर दिया है। रोडवेज हरिद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बताया कि बसों का संचालन गुरुवार से होगा। सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। गाइडलाइन और दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। बताया कि 67 फीसद किराये में बढ़ोतरी की गई है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment