हरिद्वार। ज्वालापुर के वार्ड 51 के मौहल्ला घोसियान में सीवर पाईप लाईन बिछाने के कार्य का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने नारियल तोड़कर शुरू कराया। घोसियान क्षेत्र निवासी काफी समय से सीवर की समस्या से जूझ रहे थे। नागरिकों की समस्या को हल करने के लिए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जमशेद खान व हाजी मुकर्रम अली के प्रयासों से सीवर बिछाने का कार्य कुंभ निधि के माध्यम से प्रांरभ हुआ। क्षेत्र निवासियों में आठ इंची पाईप लाईन बिछाए जाने से हर्ष का माहौल बना हुआ है। विधायक आदेश चैहान ने कहा कि बिजली, पानी, सीवर सड़कें मूलभूत आवश्यकताएं हैं। जनहित में विकास कार्यो को प्रमुखता से किया जा रहा है। घोसियान मौहल्ला वासियों को सीवर उफनने की समस्या से निजात मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि कुंभ कार्यो के तहत रानीपुर विधानसभा के विकास कार्यो को तेजी के साथ किया जा रहा है। उपनगरी के निवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष आलोक चैहान व आशुतोष शर्मा ने रानीपुर विधायक आदेश चैहान का विकास कार्यो को गति प्रदान करने पर फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। कहा कि भाजपा पार्टी ही विकास कार्यो में प्रमुखता से अपना योगदान देती चली आ रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष जमशेद खान व हाजी मुकर्रम अली ने रानीपुर विधायक आदेश चैहान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में रानीपुर विधायक निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर ललित उपाध्याय, विपुल ढोण्डियाल, नीतू कश्यप, मोहित भारद्वाज, प्रिंस लोहट, भगत सिंह, प्रेम तिवारी, वरूण, पार्षद प्रतिनिधि तासीन अंसारी भी मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment