हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में भाई की कहासुनी से नाराज युवती ने फाॅसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्तम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार बहादराबाद कस्बा के गली नंबर दो में एक बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने भाई की कहासुनी के बाद गुरुवार सुबह छत के पंखे में चुन्नी डालकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब छात्रा का भाई घर पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद था। लगभग एक घंटे तक दरवाजा नहीं खुला तो वह छत के रास्ते से घर में दाखिल हुआ। अंदर का नजारा देख उसके होश फाख्ता हो गए। उसकी बहन पंखें से लटकी हुई थी। आनन-फानन में अपनी बहन को फंदे से उतारकर आसपास के लोगों की सहायता से नजदीकी डॉक्टर के यहां लेकर गया। जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। छात्रा अपनी मां और दो भाई से साथ रहती थी। मां और भाई सिडकुल की विभिन्न कंपनियों में काम पर चले गए। इस बीच छात्रा रीता (18) पुत्री रामचंद्र ने पंखे में चुन्नी डाल कर आत्महत्या कर ली। घटना का पता जब चला जब छात्रा के भाई को कंपनी में ड्यूटी पर नहीं रखा और वह घर वापस आ गया। सीओ सदर वीरेंद्र दत्त डोभाल ने बताया कि मृतक छात्रा रुड़की के एक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और इस वक्त वह अपने घर आई हुई थी। पिता राजस्थान में काम करते हैं। छात्रा के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार बुधवार रात दोनों भाई बहनों के बीच में कुछ कहासुनी हुई थी। छात्रा के पिता को सूचना दे दी गई है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment