हरिद्वार। आगामी ईद उल अजहा बकरीद को लेकर बहादराबाद, सिडकुल और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठकें कीं। बैठक में पुलिस द्वारा बताया गया कि कोविड-19 की गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रखा जाए और सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस द्वारा घरों में नमाज अदा करने की अपील की गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन को शान्ति से त्योहार मनाने का आश्वासन दिया है। शनिवार को सीओ सदर बिजेंद्र दत्त डोभाल बहादराबाद थाना स्थित बढ़ेडी राजपूतान में हुई बैठक में भारापुर, भौरी, मरगुबपुर, मुजाहिदपुर, शाहन्तरशाह आदि संवेदनशील गांवों के ग्राम प्रधान, मौलवी और इमाम मौजूद थे। सीओ सदर ने कहा कि नमाज मस्जिद और ईदगाह में नहीं होगी। उधर सिडकुल क्षेत्र के रोशनाबाद, आनेकी हेत्तमपुर, हजारा ग्रंट, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दादूपुर गोविंदपुर, सलेमपुर, राजपुर, गड़मीरपुर में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से शान्ति व्यवस्था के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। बैठक में एसओ सिडकुल लखपत सिंह बुटोला, उपनिरीक्षक मनोज शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र सैनी, राव अजमत खां, राव दिलशाद खां, मौलवी सुभान, इरफान अली, शलीम अहमद आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment