हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ईश्वर भारद्वाज को योग शिक्षा एवं प्रसार में किए गए विशेष योगदान के लिए स.वि .वि. के कुलपति प्रो.देवी प्रसाद त्रिपाठी और योग विज्ञान विभाग ने सम्मानित किया। सम्मान पत्र भेंट करते हुए कुलपति देवी प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षण में सिद्धांत की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और प्रो. ईश्वर भारद्वाज का योगदान योग के सिद्धांत क्षेत्र में काफी रहा है। योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.कामाख्या कुमार ने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के स्थापना में प्रो.भारद्वाज का महति योगदान रहा है और अभी तक भी उनका योगदान मिलता रहा है। भविष्य में भी विश्वविद्यालय और छात्र छात्राओं को उनके प्रतिभा का लाभ मिलता रहे। डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ने कहा कि प्रो.भारद्वाज योग क्षेत्र के दादा गुरु कहे जाते हैं जिनका देश और प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में योग शिक्षा को स्थापित करने में महती योगदान रहा है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रो.भारद्वाज को बधाई शुभकामनाएँ दी इस अवसर पर संस्कृत शिक्षा निदेशक शिव प्रसाद खाली ,योग प्रशिक्षक राजेंद्र नौटियाल ,शोध छात्र शिवचरण नौडियाल,मोहित लोहान आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment