हरिद्वार। वीपी इंडस्ट्रीज तथा बीइंग भगीरथ के संयुक्त प्रयास से हरिद्वार में स्थापित की जा रही पहली मास्क वेण्डिंग मशीन का उद्घाटन जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में किया। उन्होंने 5 रूप्ये का सिक्का डालकर मशीन का उद्घाटन किया। वहीं खाद्य सुरक्षा आधिकारी राजेंद्र पाल ने पहला मास्क मशीन से खरीदा। जिले की पहली मशीन कलेक्टेªट में स्थापित की गयी है। आवश्यकता वाले स्थानों को चुनकर मशीन को अन्य स्थानों पर भी लगाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वीपी इंडस्ट्रीज व बीइंग भगीरथ का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मास्क वेण्डिंग मशीन निश्चित तौर पर मास्क की अनुपलब्धता और भीड़ वाले स्थानों पर लोगों को सहुलियत प्रदान करेगी। बीइंग भगीरथ के संस्थापक शिखर पालीवाल ने बताया कि मास्क वेडिंग मशीन के माध्यम से आसानी से और कम दामों पर मास्क प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आम जन की सुविधा के लिए शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर मास्क वेण्डिल मशीन स्थापित की जाएगी। पहले चरण रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय व शिवमूर्ति चैक पर मशीन स्थापित की गयी है। मैसर्स वीपी इंडस्ट्रीज के सहायोग से मास्क वेंडिंग मशीन का निर्माण और स्थापना कर समाज को कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सहयोग करने के लिए प्रेरित करने में मदद मिलेगी। वैंडिंग मशीन दैनिक दिनचर्या में आवागमन वाले स्थलों पर लोगों को काफी सुविधा प्रदान करेगी। मशीन से किसी भी समय 5 रूपए का सिक्का डालकर मास्क ले सकते हैं। इस अवसर पर वीपी इ्रंडस्ट्रीज के निदेशक विनीत गोयल, प्रदीप टुटेजा, बीइंग भगीरथ के संस्थापक शिखर पालीवाल, नवीन राठौर, शुभम आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment