हरिद्वार। रानीपुर मोड़ तथा चन्द्रार्चाय चैक क्षेत्र में जल भराव की समस्या का समाधान किये जाने के लिए अमृत योजना के अन्तर्गत स्वीकृत 1966 मीटर नाले का निर्माण किया जा रहा है। यह तेज गति से रानीपुर मोड़ पर चल रहा है। योजना की भौतिक स्थिति देखने के लिए नगर आयुक्त हरिद्वार नरेंद्र भण्डारी आज प्रात निरीक्षण पर निकले। रात्रि में हुई वर्षा से क्षेत्र में जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। जिसमें नाला निर्माण और पेजयल विभाग द्वारा यहां लगाये गये पप्प से पानी की निकासी में तेजी पायी गयी। वर्षा के जल से अधिक समय तक जल भराव नहीं हुआ। नाला निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा 300मीटर नाले का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। इस योजना के निर्माण के पश्चात चन्द्राचार्य चैक पर जल भराव को नियत्रिंत किया जा सकेगा। वर्तमान में निर्माणाधीन नाले से काफी मात्रा मे वर्षा जल की निकासी हो रही है तथा नाला पूर्ण होने के पश्चात चन्द्राचार्य चैक, न्यू हरिद्वार, गोविन्दपुरी इत्यादि क्षेत्रों मे जल भराव से राहत मिलेगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment