हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अलग अलग जगहों से चुरायी गयी पांच बाईक बरामद हुई हैं। सभी आरोपी यूपी के बिजनौर, मुजफ्फर नगर व सहारनपुर जनपद के रहने वाले हैं तथा सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में किराए पर रहते हैं। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि बाईक चोर गिरोह की तलाश में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर सीता विहार कालोनी के पास से चार लोगों गौरव पुत्र शिवकुमार निवासी मु.नगर यूपी, आकाश पुत्र प्रीतम सिंह निवासी सहारनुपर यूपी, गौतम पुत्र सुभाष निवासी बिजनौर यूपी, आकाश उर्फ बल्लु पुत्र धर्मसिंह निवासी बिजनौर यूपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बाईक चोरी की घटनाओं में संलिप्तता कबूल करते हुए बताया कि वे काम की तलाश में सिडकुल आए थे। लेकिन काम नहीं मिलने पर अपने खर्चे व शौक पूरे करने के लिए बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे। आरोपियों ने बताया कि वाहन चुराने की घटनाओं में उनके साथ मुजफ्फर नगर निवासी विकास पुत्र विजय सिंह भी शामिल है। विकास सिंह फिलहाल जेल में है। उसे रानीपुर पुलिस द्वारा बाईक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपियों के कब्जे से अलग अलग जगह से चोरी गयी पांच बाईक बरामद हुई हैं। एसएसपी ने बताया कि बाईक चोरी के केस में जेल में बंद विकास को कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय भी मौजूद रही। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष एलएस बुटोला, एसआई संदीप चैहान, एसआई राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुभाष रावत, कांस्टेबल अनिल कण्डारी, प्रदीप कुमार, प्रेम सिंह, सतीश व मनोज डोभाल शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment