हरिद्वार। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर कोरोना कंट्रोल में विफल रहने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। कनखल स्थित रामदेव पुलिया के समीप धरना प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। सरकार की लापरवाही के चलते हरिद्वार जनपद में बड़ी संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। टेस्टिंग के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है। कोविड केयर सेंटर पर रोगियों को सही उपचार के साथ मूलभूत सुविधाएं भी प्रदान की जानी चाहिए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ेगी तो रोगियों का चिन्हीकरण हो सकेगा। शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर व वरूण बालियान ने कहा कि सरकार को राजनीतिक द्वेष भावना छोड़कर युद्धस्तर पर संक्रमित व्यक्तियों के उपचार में जुट जाना चाहिए। सिडकुल स्थित सभी फैक्ट्रियों में व्यापक स्तर पर जांच होनी चाहिए। सरकार जनजागरूकता का लेकर भी सचेत नहीं है। हिमांशु बहुगुणा व शाहनवाज कुरैशी ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्रों को कुछ समय के लिए बंद कर सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक व्यवस्थाओं को लेकर किसी भी प्रकार का परिवर्तन करने में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं। पूरे जनपद में टेस्टिंग बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। धरना देने वालों में आकाश भाटी, अशोक शर्मा, नीरव साहू, जितेंद्र सिंह, हरद्वारी लाल, तुषार कपित, रजत जैन, विकास चंद्रा, महेंद्र, वसीम सलमानी, सन्नी मल्होत्रा, अनिल चैधरी, मन्नु विशाल, अमनप्रीत सिंह, नकुल महेश्वरी, वेदांश, नितिन यादव आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment