हरिद्वार। खेल दिवस के मौके पर हरिद्वार बाॅक्सिंग एसोसिएशन की ओर से बाॅक्सिंग खिलाड़ियों को फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया। उत्तराखण्ड राज्य व धर्मनगरी का मान बढ़ाने वाले प्रिया जोशी, प्रीत जोशी, हिमानी, मानसी आदि को सम्मानित कर बाॅक्सिंग में बेहतर खेल की शुभकामनाएं दीं। एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल गर्ग व सचिव नवीन चैहान ने बाॅक्सिंग खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। हरिद्वार बाॅक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल गर्ग ने कहा कि राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अच्छे संसाधन व कोच पर निर्भर करता है कि वह खिलाड़ियों को किस प्रकार प्रशिक्षित कर अच्छे मुकाम हासिल करने के लिए तैयार करे। एसोसिएशन लगातार बाॅक्सिंग खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहा है। विशाल गर्ग ने खिलाड़ियों से अपील की कि एकाग्रता व कठिन मेहनत से ही बाॅक्सिंग में अच्छा मुकाम प्राप्त किया जा सकता है। खिलाड़ी की मेहनत ही उसको प्रसिद्धि दिलाती है। उन्होंने कहा कि बाॅक्सिंग में प्रिया जोशी, प्रीत जोशी, हिमानी, मानसी ने प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर अन्य खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ाने का काम किया।एसोसिएशन के सचिव व कोच नवीन चैहान ने बताया कि प्रिया जोशी ने 2017 में सब जूनियर चेन्नई गोल्ड मेडल हासिल कर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया। पिछले वर्ष गोल्ड मेडल प्राप्त कर उत्तराखण्ड राज्य के रूद्रपुर में नेशनल यूथ नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर प्रदेश का मान बढ़ाया। नवीन चैहान ने कहा कि कठिन मेहनत व परिश्रम ही खिलाड़ियों को प्रसिद्धि दिलाने का माध्यम है। स्वागत करने वालों में विक्रम नाचीज, नरेश रानी गर्ग, श्रेष्ठ गर्ग आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment