हरिद्वार। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने तहसील में एक प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया, जबकि कोर्ट मैरिज के इरादे से तहसील पहुंचा एक अन्य प्रेमी जोड़ा वहां से भाग निकला। पुलिस की पूछताछ में पूरी कहानी स्पष्ट होने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। सिडकुल की अलग-अलग कंपनियों में काम करने वाले बिजनौर के दो युवक और दो युवतियां हरिद्वार तहसील पहुंचे थे। इनमें एक प्रेमी जोड़े को कोर्ट मैरिज करनी थी। जबकि दूसरा जोड़ा उनकी मदद के लिए आया था। युवक और युवती के अलग-अलग समुदाय से होने की जानकारी लगने पर भीम आर्मी कार्यकर्ता तहसील पहुंच गए। उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर खड़े युवक-युवती को पकड़ लिया और हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस तहसील पहुंची और उन्हें कोतवाली ले आई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर युवक-युवती ने बताया कि उनके साथ आए दूसरे प्रेमी जोड़े को शादी करनी थी। हंगामे के दौरान वह डर कर भाग निकले। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि जिस युवक-युवती को तहसील में पकड़ा गया था, वह शादी करने नहीं आए थे। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment