हरिद्वार। किसी देश, राज्य की सुरक्षा प्रहरियों की कर्तव्यनिष्ठा से वहां की प्रगतिशीलता का आंकलन किया जा सकता है। सुरक्षा प्रहरियों के बिना सुरक्षित रह पाना संभव नहीं है। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या सीआईएसएफ (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) द्वारा हरिद्वार के बीएचईएल में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रतिकुलपति ने कहा कि सीआईएसएफ के जवान जिस तरह केंद्र एवं राज्य सरकारों के विभिन्न संस्थानों को सुरक्षित रखने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं, प्रशंसनीय है। जवान जिस तरह प्रत्येक कार्यक्रमों में ईमानदारी, जिम्मेदारी के साथ दिन-रात अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। इससे सभी को सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रहरी के जवान प्रायः हर त्योहार और निजी जिंदगी के ऐसे अनेक महत्वपूर्ण अवसर को हम सबकी सुरक्षा में लगा देता है, ताकि हम महफूज रह सकें।इस अवसर पर देसंविवि के प्रतिकुलपति ने जवानों के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की। सीआईएसएफ बीएचईएल इकाई के कमांडेंट टीएस रावत ने देश की रक्षा में सुरक्षा प्रहरियों के योगदान से लेकर पर्यावरण संरक्षण में पौधों की उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवानों के साथ भारतीय स्टेट बैंक की एजीएम रुबी मिश्रा, शांतिकुंज कार्यकर्त्ता हरिमोहन गुप्ता, सीआईएसएफ के अधिकारियों ने एक-एक पौधे रोपे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment