हरिद्वार। सिडकुल की कंपनी से कोलकाता भेजा गया 32 लाख रुपये का एल्यूमीनियम हड़पने की साजिश एक फैक्ट्री मालिक, ट्रक चालक व उसके दोस्त ने मिलकर रची थी। पुलिस ने ट्रक चालक और एक कबाड़ी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया है। करीब 18 लाख रुपये के माल सहित ट्रक भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब फैक्ट्री मालिक सहित दो आरोपितों की तलाश में जुटी है। सिडकुल की बीएसएल स्काफोल्डिग कंपनी एल्यूमीनियम की शटरिग का सामान बनाती है। कंपनी से एक ट्रक में 15 सितंबर को करीब 32 लाख रुपये की एल्यूमीनियम रॉड भरकर कोलकाता भेजी गई थी। ट्रक को 22 सितंबर को कोलकाता पहुंचना था। लेकिन, ट्रक 22 सितंबर तक भी कोलकाता नहीं पहुंचा। तब कंपनी के प्लांट हैड तमाल साहा ने ट्रक चालक, मालिक और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला व उनकी टीम ने मोबाइल नंबर, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से जानकारी जुटाकर मुखबिर तंत्र की मदद 32 लाख रुपये का माल गायब करने वालों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। सोमवार को पुलिस टीम ने डैंसो चैक से ट्रक चालक बबलू निवासी दादूपुर गोविदपुर और कबाड़ी वसीम निवासी पठानपुरा मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में ट्रक चालक बबलू ने बताया कि उसने अपने दोस्त शहजाद निवासी सलेमपुर व सिडकुल की केएफसी कंपनी के मालिक आशीष निवासी दिल्ली के साथ मिलकर माल गायब करने की साजिश रची थी। पुलिस उन्हें लेकर केएफसी कंपनी पहुंची तो पता चला कि काफी एल्यूमीनियम गलाया जा चुका है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर करीब सात टन एल्यूमीनियम से लदा ट्रक बरामद किया। उसकी कीमत लगभग 18 लाख बताई गई है। प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल व एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने पुलिस टीम को शाबाशी दी। ढाई हजार रुपये इनाम भी दिया गया है। टीम में सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक संदीप चैहान, कांस्टेबल सतीश नौटियाल व प्रेम सिंह शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment